December 1, 2023 8:34 am

शराब चोरी:पुलिस कस्टडी से शराब चोरी बारिश की वजह से पुलिस सोती रही चोरों ने चुरा ली शराब

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराब को लेकर पुलिस व्यवस्था पर अब लगातार उंगलियां उठ रही हैं जिस तरह से शराब तस्करों द्वारा मधनिषेध और पुलिस द्वारा शराब को पकड़ कर मालखाने में रखा जाता है उसी मालखाने से अब शराब या तो चोरी कर ली जा रही है नहीं तो पिकअप वैन पर लोड कर खुद पुलिस कर्मियों द्वारा वहां से निकालने की कोशिश की जाती है जिसे पुण: मधनिषेध विभाग द्वारा ही पकड़ कर पुलिस कर्मियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाती है और दोषी को जेल भेज दिया जाता है पर गौर से देखा जाए तो शराब और पुलिस का यह खेल बड़ा अनोखा

अवधेश दीक्षित,सिटी एसपी,मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में पुलिस कस्टडी से चोरी की गई करीब 56 लीटर शराब में 36 लीटर शराब बरामद एक अभियुक्त गिरफ्तार और एक शराब लेकर फरार

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण पुलिस कस्टडी से चोरी की गई करीब 56 लीटर शराब में 36 लीटर शराब और एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

वही दूसरा अभियुक्त बाकी का शराब लेकर भागने में सफल रहा उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है

बिहार में पुलिस प्रशासन द्वारा शराब का बड़ा खेल

आप कल्पना करें पुलिस की मौजूदगी में चोरों द्वारा दीवार तोड़कर कई लीटर शराब चोरी कर ली जाती है

यह घटना मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर ओपी का है जहां कुछ दिन पहले एक पिकअप वैन से शराब की बड़ी खेफ पकड़ी गई जिसे सिकंदरपुर ओपी के मालखाने में रखा गया था जहां शराब की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनाद थी और उस सुरक्षा में सेंधमारी कर मात्र दो चोरों द्वारा शराब की एक बड़ी खेफ पुलिस के नाक के नीचे से चुरा ली जाती है

पुलिस अधीक्षक के अनुसार

एसपी सीटी मुजफ्फरपुर नगर ने बताया कि मुजफ्फरपुर के अखाड़ा घाट जो सिकंदरपुर थाने के अंतर्गत आता है वहां के मालखाने में शराब की खेफ को सुरक्षित रखी गई थी पर दीवाल कमजोर होने के कारण चोरों ने पीछे के दीवाल के वेंटिलेटर को तोड़कर पुलिस की उपस्थिति में वहां से शराब की एक बड़ी खेफ चुरा ली. बारिश के वजह से पुलिसकर्मी नींद में थे

पुलिस कर्मियों के अनुसार


पुलिकर्मियों को शनिवार सुबह चोरी का पता चला. सिकंदरपुर ओपी में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत एक्शन मोड में आ गए।ओपी अध्यक्ष ने आनन – फानन में इलाके में छापेमारी की।स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने छापेमारी में दो कार्टन शराब जब्त की कर ली है। अखराघाट से एक युवक ग्रिफ्तार किया है।उसके पास से एक बैग और दो कार्टन शराब बरामद की गई है।आरोपी भोला से पुलिस ने पूछताछ किया।वारदात में शामिल दूसरे साथी का नाम भोला ने बताया है।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबर तोर छापेमारी कर रही है

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल