Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महिला कांस्टेबल अर्चना सुसाइड कांड में बड़ी कार्रवाई प्रभारी मेजर नयन कुमार को पद से हटाया

समस्तीपुर: विगत पिछले सप्ताह 112 पर तैनात महिला सिपाही अर्चना की आत्महत्या ने जिला पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं महिलाओं का केंद्र और राज्य सरकार जिस तरह से सम्मान कर रही है वहीं महिला पुलिसकर्मी अपने ही विभाग में किस तरह से प्रत्यारित हो रही है इसका नमूना समस्तीपुर महिला पुलिस की आत्महत्या से मालूम चलता है

एसपी ने की त्वरित कार्रवाई मेजर को पद से हटाकर किया स्थानांतरण

एसपी विनय तिवारी ने इससे जुड़ा आदेश जारी किया उन्होंने सार्जेंट मेजर नयन कुमार को को पूर्व के पद से हटाते हुए पुलिस कार्यालय के प्रभारी अभियोजन को कोषांग त्वरित विचरण कोषांग का प्रभारी बनाया बनाया है

इसके अतिरिक्त एसपी ने पुलिस केंद्र के प्रभारी उपस्कर शाखा विपुल कुमार को पुलिस केंद्र का नया सार्जेंट मेजर बनाया है

मृतक महिला के सिपाही पति सुमन से मिठाई तक मंगवाता था पूर्व सार्जेंट मेजर नयन कुमार

नीतीश के राज्य में महिला सशक्तिकरण पर शुरू से ही बल दिया जा रहा है महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार हमेशा प्रयासरत रही है और महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष संकल्पित रही है.

अर्चना सिपाही सुसाइड कांड में अर्चना ने जो लिखित नोट में आरोप पूर्व सार्जेंट मेजर में नयन कुमार पर लगाया था उस दिशा में प्रथम दृष्टि उसके पति सुमन कुमार से मिठाई मंगवाना कहीं ना कहीं मानवता को शर्मसार करना है सार्जेंट मेजर द्वारा सुमन कुमार को हमेशा प्रत्याहारित किया जाता था अपने पति को लगातार परेशान देख महिला ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करना मुनासिब समझा

13 सितंबर 2023 की शाम कंट्रोल रूम ऑन ड्यूटी मृतक सिपाही अर्चना ने की थी आत्महत्या

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल