हाजीपुर: हाजीपुर में एक शेख एस चोरी किया आरोप में लोगों द्वारा गंभीर रूप से मारपीट का शिकार हो गया उसे चोर को लोगों ने लात और गुस्से से जमकर पिटाई की
मॉब लॉन्चिंग के शिकार से बचा चो
मामला हाजीपुर नगर के सदर अस्पताल का है जहां पर एक बाइक सवार अपने परिजन को सदर अस्पताल में देखने आया था.उसने बाइक को सुरक्षित स्थान पर पार्क कर दिया पर जब वह लौटा तो देखा की एक शख्स उसकी बाइक को लेकर भाग रहा था उसने दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश की पर बाइक मालिक से वह नहीं पकड़ा तो उसने जोर-जोर से आवाज लगनी शुरू की सदर अस्पताल में भीड़ भार होने के कारण उक्त चोर को तुरंत पकड़ लिया गया और लोगों द्वारा जमकर उसकी पिटाई की गई पर बीच बच्चा होने के कारण आज वह कर मॉब लॉन्चिंग के शिकार से बच गया.
अस्पताल में उपस्थित सुरक्षा गार्ड द्वारा चोर को बचाया गया किया नगर थाने के हवाले
चोर को अस्पताल में उपस्थित सुरक्षा गार्ड द्वारा बचा लिया गया भीड़ को अलग कर उस चोर को नगर थाने के पुलिस के हवाले कर दिया गया.
कुछ दिनों से लगातार सदर अस्पताल हाजीपुर में बाइक चोरी की घटना में बढ़ गई थी लोग बाइक चोरी की घटना से काफी परेशान थे