मुंगेर : मुंगेर से है जहां मालदा मंडल के जमालपुर – भागलपुर रेल खंड के मध्य बरियारपुर से रतनपुर के बीच ऋषिकुंड हॉल्ट पर पोल संख्या 349/4-5 के समीप चाकू से हमला कर पहले तो एक व्यक्ति को घायल कर दिया
अन्य रेल कर्मियों को भी चाकू के नोक पर लूटा
उसके बाद चाकू की नोक पर धमका कर दो रेल कर्मी तथा ठेकेदार के अंदर कार्य कर रहे रेलवे ट्रैक पर कई लोगों से मध्य रात्रि 1:00 बजे मोबाइल और नगद लूट लिया
घटना में चाकू बाजी से गंभीर रूप से बबलू तांती उम्र- 22 जमालपुर थाना अंतर्गत अलीपुर ग्राम का रहने वाला है.जिनका प्राथमिक उपचार उप स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में किया गया
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया घटना के बारे में
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया रात्रि की 1:00 बजे रेलवे ट्रैक पर 2 गैंगमैन मनोज कुमार मंडल उम्र 45 वर्ष तथा राजेश कुमार दोनों ड्यूटी करते हुए ऋषिकुंड हाल्ट पर जैसे पहुंचे देखा पहले से रेलवे कंस्ट्रक्शन निर्माण का कार्य कर रहे स्टेशन पर भगवती कंस्ट्रक्शन के एक मजदूर को चाकु मारकर बबलू तांती को घायल कर दिया गया.
लूट लिया मोबाइल सोने की चेन और नगद पैसे
लावा कम्पनी की मोबाइल तथा ₹1200 नगद छीन लिया, जबकि दो और व्यक्ति अजय कुमार एवं हरेराम पंडित के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया ।वहीं दूसरी तरफ दोनों रेलकर्मी से वीवो मोबाइल ₹1000 सहित गले में सोने का लॉकेट चाकू का भय दिखाकर छीन लिया गया।
एक व्यक्ति गिरफ्तार पुलिस कर रही है मामले के अनुसंधान
इस मामले का बरियारपुर थाना में घायल द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम आजाद कुमार उम्र 21 वर्ष पिता का नाम मनोज मंडल जो की बरियारपुर थाना क्षेत्र के पाडिया ग्राम निवासी है। तथा दर्जनों कांड में वह जेल की सजा काटकर 15 दिन पहले 11 माह बाद बाहर आया है । जबकि और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का छापेमारी
