पटना: जागो ग्राहक जागो इस तरह का विज्ञापन अपनी टीवी पर बहुत देखा और सुना होगा पर अपराध की दुनिया में साइबर क्राइम जिस तरह से अपना पैर पसार रहा है वह पुलिस सिस्टम के लिए भी नई-नई चुनौती नित्य दिन खड़ा कर रहा है .
अपराध के नए तरीके से पुलिस भी अनजान
नए-नए अपराध के तरीके अपराधियों द्वारा अपनाए जा रहे हैं जिससे साइबर क्राइम की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है .ऐसे ऐसे तरीके डिजिटल मार्केटिंग दुनिया में अपनाई जा रही है जिससे पढ़े लिखे लोग भी अनजान है . इस अज्ञानता का फायदा अपराधी उठा लेते हैं और लोगों की कमाई हुई पूंजी बैंक खाते से उड़ा ले जाते हैं .
साइबर क्राइम में जागरूकता ही बचाव है
अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर की घटना घटी है तो सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल और 1930 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं इसके अलावा आप नजदीकी साइबर थाने में जाकर अपनी प्राथमिक को दर्ज कर सकते है
बिहार में 44 साइबर थाना
जनता की गाड़ी कमाई साइबर अपराध के द्वारा ना ले जाए इसके लिए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन तात्पर्य है इसी का नतीजा है कि बिहार में लगभग हर जिले में साइबर थाने की स्थापना की गई है बिहार में कुल 44 साइबर थाने बनाए गए हैं जिसका मुख्य उद्देश्य साइबर फ्रॉड को रोकना.
JOIN & DOWNLOAD APP
मानवाधिकार संदेश हिंदी समाचार पत्र ( Manavadhikar Sandesh News Paper)
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictailagency.manavadhikarsandesh