पटना : पटना पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली पुलिस ने गंजे की एक बड़ी खेप को जप्त किया . नशे के कारोबार पर पटना पुलिस की कार्रवाई तेज होती जा रही है और इसी कड़ी में लगातार पटना पुलिस ऐसे तस्करों पर अपनी पैनी नजर बना रखी है
पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र का मामला
यह मामला पटना के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र का है जहां गांजे की बड़ी खेप के साथ श्रीकांत नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है . इसके पास से डेढ़ किलो गांजे की खेप को बरामद किया है
डीएसपी संदीप सिंह ने इस अभियान के पुलिसकर्मी को सम्मान देने की बात कहीं
डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि गिरफतार तस्कर पटना के आसपास के कई इलाकों में गांजे की तस्करी कर लोगों को मुहैया कराया करता था . इसका नेटवर्क हाजीपुर और बिहार के कई जिलों में बताया जा रहा है डीएसपी संदीप सिंह ने कहा कि पूछताछ में इसने नॉर्थ ईस्ट से गंजे की खेप लाने की जानकारी दी है अब पटना पुलिस बड़े तस्करों के तलाश में कार्रवाई करेगी
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट
जरूर पढ़ें! G20 की भोज में नहीं मिला विपक्ष के नेता मल्लिका अर्जुन को निमंत्रण Click👇
G20 की भोज में नहीं मिला विपक्ष के नेता मल्लिका अर्जुन को निमंत्रण नहीं- अखिलेश प्रसाद सिंह