जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सनातन का शाब्दिक अर्थ भी नहीं जानती .उन नेताओं को जिनके पास सनातन का ज्ञान नहीं है उन्हें पुस्तक पढ़ने की जरूरत है.
हम राम, शिव,रहीम,गुरु नान, वाले हैं . “जय श्रीराम” वाले नहीं- पप्पू यादव
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बयान देते हुए कहा कि हम राम वाले हैं, रहीम वाले हैं ,शिव वाले हैं, गुरु नानक वाले हैं, रविदास वाले हैं ,पर “जय श्री राम “वाले नहीं. उन्होंने अपने देश के नेताओं को सनातन धर्म का पाठ पढ़ाया और अपने बयान में सनातन का अर्थ बतलाया
चंदन टीका के कारण देश गुलाम नहीं -पप्पू यादव
पप्पू यादव ने अपने बयान में स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी धर्म और समुदाय को ठेस पहुंचाना उनका मकसद नहीं है उन्होंने इतिहास की चर्चा की और सभी को सामान्य बताया. उन्होंने कहा कि देश चंदन टीका के कारण गुलाम नहीं हुआ है.
बीजेपी धर्म के नाम पर उन्माद फैलाता है – पप्पू यादव
पप्पू यादव ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि के दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उदय निधि को इस तरीके का बयान देने से बचना चाहिए सभी धर्म का अलग-अलग सम्मान है. सनातन धर्म नहीं है लेकिन जो मानते हैं उनका हम विरोध भी नहीं करते हैं मेरा मानना है कि भारतीय जनता पार्टी उन्माद फैलाने वाली पार्टी है.
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट