Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 1:45 pm

एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा है रांची का रेलवे स्टेशन 2025 तक कार्य पूरे होने की संभावना



रांची : स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों को लेकर कार्यकारी एजेंसी के द्वारा एक प्रेजेंटेशन दिया गया। इस अवसर पर राँची के सांसद श्री संजय सेठ, विधायक श्री सी० पी० सिंह, मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा, सीएनआर डीसीएम निशांत कुमार सहित अन्य रेलवे अधिकारी व प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे

रांची रेलवे स्टेशन विकास का कार्य दो क्षेत्र में बताकर किया जाना है

रेलवे स्टेशन का पूरा विकास दो क्षेत्र में बांटकर किया जाना है। नॉर्थ और साउथ एरिया को लेकर स्टेशन का पुनर्विकास होगा। प्रथम चरण में साउथ एरिया का कार्य चल रहा है। इसके पूर्ण होने के बाद ही नॉर्थ एरिया का काम शुरू किया जाएगा। यह कार्य 2025 मई तक पूर्ण होना है। साउथ एरिया का कार्य जून 2024 तक पूर्ण होने की जानकारी दी गई

एयरपोर्ट के तर्ज से बन रहा है रांची का रेलवे स्टेशन

नया स्टेशन दो मंजिला होगा, जिसमें प्लाजा एरिया, ड्रॉप पिकअप सेंटर, पर्याप्त कमर्शियल स्पेस, दोनों तरफ 100 कमरों के रिटायरिंग रूम, लगभग 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए प्लेयिंग एरिया और महिलाओं के लिए फीडिंग एरिया भी बनाया जाना है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त पार्किंग के साथ ही दोनों क्षेत्रों में फर्स्ट एड की सुविधा भी होगी। नई रेलवे स्टेशन के 30% बिजली का उपयोग सौर ऊर्जा से किया जाएगा। इसके साथ ही 17 लिफ्ट और 19 एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट के तर्ज पर बनने वाला रांची का रेलवे स्टेशन का कार्य अभी मात्र 10% की पूरा हुआ है


0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल