September 22, 2023 11:39 am

बेखौफ अपराधियों ने चलाया पूर्व मुखिया पर गोली 5/6राउंड गोलियां स्थिति नाजुक

मुंगेर : मुंगेर में अपराधियों ने बेखौफ अपराध को अंजाम दिया है जहां अब किसी का घर भी सुरक्षित नहीं है मुंगेर में घर के बाहर बैठे पूर्व मुखिया पर बाइक सवार ने 5 से 6 राउंड गोलियां चला दी जिसमें से एक गोली मुखिया के हाथ में लगी तो दूसरे उसके कनपटी को छूता हुआ पर कर गए मुखिया की स्थिति गंभीर है घायल अवस्था में उसे नजदीक के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुखिया अपने गांव के एक ग्रामीण के साथ अपने घर पर बैठे हुए थे तभी बाइक सवार तीन अपराधी उनके पास आकर रुके और दाएं दाएं गोलियों की आवाज से आसपास का माहौल गूंज उठा बेवकूफ अपराधियों ने मुखिया जी पर 5 से 6 राउंड गोलियां चला दी और वहां से फरार हो गया

पूर्व मुखिया के साथ बैठे प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण एकत्र हो पुलिस को सूचना देते हुए उसे इलाज के लिय मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया । जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बहचौकी के समीप एनएच 80 को भी तत्काल जाम कर दिया है. मामले की जांच में पहुंचे सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की अपराधियों के द्वारा गोलीबारी में पूर्व मुखिया घायल हुए है. इस गोलीबारी में किसका हाथ ये बात अभी तक सामने नहीं आ पाई है .

जरूर पढ़ें ! लालू राबड़ी ने की सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना राज्य और देश की शांति के लिए मांगी दुआ Click👇

हरिहरनाथ मंदिर में लालू और राबड़ी ने की पूजा अर्चना

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल