September 22, 2023 3:57 am

बरौनी रिफाइनरी से मिलता है 900 करोड़ का टैक्स पर बिहार सरकार बेगूसराय के लिए उदासीन- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में गांधी स्टेडियम के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. बरौनी रिफाइनरी इस स्टेडियम का 2 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से जीर्णोद्धार करा रही है. इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह थे. कार्यक्रम में जिले के डीएम, एसडीएम समेत दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे.

गिरिराज सिंह ने कहा कि गांधी स्टेडियम बेगूसराय के खिलाड़ियों और आम लोगों की हृदयस्थली है. कई सालों से स्टेडियम जर्जर पड़ा हुआ था. बरौनी रिफाइनरी ने दो करोड़ 40 लाख की लागत से निर्माण शुरू करवा रही है. अब यहां हर सुविधा होगी जो किसी स्टेडियम में होनी चाहिये.

हर साल मिलता है 900 करोड़ रुपए का सालाना टैक्स

गिरिराज सिंह ने कहा कि बरौनी रिफायनरी से बिहार सरकार को हर साल 900 करोड़ का टैक्स मिल रहा है. बिहार सरकार को टैक्स का 25 परसेंट बेगूसराय के विकास के लिए खर्च करना चाहिए.

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल