Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मेरे पति को मारा मैं भी उसे गोली मारना चाहती हूं,मामलाअस्पताल में फिल्मी स्टाइल में चली थी गोली 5 सेकंड में मारी 3 गोली

आरा: यह पूरा मामला कहीं ना कहीं किसी फिल्मी पाठ कथा की तरह लगता है जहां एक आशिक ने अपनी प्रेमिका के पति को सरेआम लोगों के बीच में गोली मारी .एक सिरफिरे ने अंजलि की बसी बसाई दुनिया को उजाड़ने की कोशिश की अपने बच्चों को देखने आए रंगनाथ चौहान अंजलि के पति पर उस सिरफिरे आशिक ने चला दी 5 सेकंड में तीन गोली . पति रंगनाथ चौहान की हालत गंभीर मौत से जूझ रहा है. अपने बच्चों को भी सही ढंग से भी नहीं देख पाया रंगनाथ .

अंजलि हुई बेसुध,कहा जैसे मेरे पति को गोली मारी है उसी तरह मैं भी उसे गोली मारूंगी

अंजलि और उसका नवजात शिशु

22 साल की अंजलि अपने पति रंगनाथ चौहान को गोली लगने की खबर से बेसूध हो गई और बार-बार उस सरफिरे गौतम को सजा देने की बात कह रही थी उसने कहा कि जैसे उसने मेरे पति को गोली मारी है मैं भी उसे गोली मारूंगी

पुलिस की सक्रियता और लगातार छापे के कारण आरोपी गौतम कुमार ने किया कोर्ट में में सरेंडर

मुख्य आरोपी गौतम की तस्वीर

पुलिस द्वारा सीटी फुटेज और अन्य बिंदुओं पर जांच के बाद लगातार की जा रही छापामारी के कारण आरोपी आरा के व्यवहार न्यायालय में खुद को सरेंडर कर दिया पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर आगे की अनुसंधान करेगी

अंजलि का आरोप इंटर में पढ़ने के दौरान आरोपी करता था उसका पीछा

पुलिस के अनुसार यह गोलीकांड प्रेम प्रसंग के कारण हुआ है. वही बात करें अगर अंजलि की तो अंजलि ने कहा कि आरोपी गौतम 8-9 साल पहले इंटर में पढ़ने के दौरान उसका पीछा करता था .इस दौरान दो-तीन बार उसने रास्ते में बात करने की कोशिश की लेकिन मैं बात करने से साफ इनकार कर दिया.

अंजलि ने कहा मैं गौतम को अच्छी तरह से नहीं जानती

अंजलि ने कहा कि मैं गौतम को अच्छी तरह से जानती हूं और ना ही उसके परिवार के बारे में जानती हूं .वह सिर्फ पढ़ाई के दौरान जाने आने के क्रम में मेरा पीछा करता था . हम दोनों के बीच प्रेम प्रसंग वाली बात झूठी है .मुझे नहीं पता कि उसने मेरे पति को क्यों गोली मारी.

आरोपी गौतम ने अंजलि को धमकी दी थी कि तुम्हारे पति को गोली मार दूंगा

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गौतम अहिरपूरवा मोहल्ला निवासी राज महल यादव का बेटा है. शुरुआती जांच और परिजन से बातचीत में पता चला कि आरोपी गौतम और अंजलि के बीच प्रेम प्रसंग होने के कारण आरोपी ने उसके पति पर गोली चला दी.

पुलिस की माने तो उसने अंजलि को फोन पर उसके पति रंगनाथ चौहान को जान से मारने की धमकी दी थी वह लगातार अंजलि को अपने साथ रहने के लिए जबरदस्ती करता था. जब बात नहीं बनी तो उसने इस घटना को अंजाम दे दिया

जरूर पढ़ें !गौतम ने अंजलि के पति पर कैसे चलाई गोली

Click 👇

अस्पताल में फिल्मी स्टाइल में चली गोली 5 सेकंड में मारी तीन गोली

1
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल