
मेष राशि – आज का दिन आपका दोस्तों के साथ गुजरने की संभावना है .किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी नौकरी दिशा में किया जा रहा है प्रयास सफल होगा .वातावरण खुशनुमा रहेगा .परिवार में मतभेद उत्पन्न हो सकता है.

वृष राशि– आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल दायक दिन रहेगा .किसी धन संबंधित मामले में आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है .अनुभवी व्यक्ति द्वारा किसी कार्य पर विचार विमर्श करें तभी उसे कार्य को करें .बैंकिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के लिए आज का दिन विशेष रहेगा.

मिथुन राशि: आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से बचाने वाला दिन रहेगा. किए हुए वादे पूर्ण होने की संभावना है .पुराने मित्रों से लंबे समय के बाद आज मुलाकात हो सकती है. विदेश मे रहे परिजनों द्वारा आज नकारात्मक सूचना मिलने की उम्मीद है.

कर्क राशि – आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा ज्यादा लाभ के चक्कर में ना रहे नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. कार्य क्षेत्र में आपको बड़ी उपलब्धि मिलने की संभावना है. परिवारिक बात विवाद आज समाप्त होने की संभावना है.

सिंह राशि – आज का दिन पुरानी योजनाओं को पूरा करने का दिन रहेगा. कार्य क्षेत्र में चली आ रही चिंता आज दूर हो सकती है. जीवनसाथी से संबंधित रुकावट आज समाप्त होगी. पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है.

कन्या राशि: आज का दिन अच्छा गुजरेगा विश्वास के साथ मेहनत करें सफलता मिलेगी. मार्केटिंग तथा मीडिया से संबंधित व्यक्तियों के लिए आज का दिन सही रहेगा .स्वास्थ्य ठीक रहेगा आध्यात्मिक कार्य की वजह से थकान हो सकता है दिन सामान्य गुजरेगा.

तुला राशि – आज का दिन आपके लिए समस्याओं भर दिन रहेगा .मन में चल रही उलझन के कारण परेशानी बढ़ेगी कोई भी निर्णय लेने में दिक्कत होगी .व्यवसाय में बड़े निवेश की संभावना आपके लिए शुभ फलदायक होगी. घर में पूजा पाठ कारण दिन शुभ गुजरेगा.

वृश्चिक राशि – आज का दिन आपके लिए एक से विभिन्न आय के स्रोत बनेंगे .मकान वाहन खरीदने की योग्य बना रहे हैं. पार्टनरशिप में किए गए कार्य को पूर्ण जवाब के साथ करें नहीं तो घाटा लग सकता है .परिवार में पूजा पाठ करने के योग्य दिख रहे हैं सरकारी नौकरी वाले को एक जगह से दूसरे जगह पर जाने की संभावना दिख रही है.

धनु राशि – आज का दिन आर्थिक दृष्टि कौन से अच्छा रहेगा. आपकी योजना सफल होने की उम्मीद है .परिवार और दोस्तों का सहयोग मिलेगा .मित्रों के साथ समय गुजारने का मौका मिलेगा .तरक्की के मार्ग में आ रही बाधा अब दूर होगी.

मकर राशि- आज का दिन स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से छुटकारा मिल सकता है .व्यापार में चली आ रही समस्या दूर होगी .किसी नए वाहन की खरीदने की उम्मीद है. अजनबी की सलाह बिल्कुल ना ले तरक्की के मार्ग में आ रही बाधा दूर होगी.

कुंभ राशि – आज का दिन आपके लिए सामान्य गुजरेगा. वाहनों के प्रयोग से बचें कोई दुर्घटना नहीं तो हो सकती है छोटे बच्चों से किए गए वादे की पूर्ण होने की संभावना है. व्यवसाय में आज का दिन सही गुजरेगा. छात्रों के लिए भी आज का दिन शुभ रहेगा परिवार में मिष्ठान बन सकता है दिन अच्छा गुजरेगा.

मीन राशि – आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा .आप अपने साथ बाहर की यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्नति की संभावना दिख रही है .परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे. किसी दूसरे पर अपने कार्य को ना डालें नहीं तो पूर्ण नहीं होगा.
