Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सेव की आर में शराब की तस्करी 40 लाख रु की शराब पुलिस ने पकड़ा

मुजफ्फरपुर जिला की पुलिस की एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी करवाई में मिली है ऊपर से सेब फल नीचे शराब तस्करों का तरीका फलों की आर मे शराब तस्कर द्वारा हरियाणा नंबर की ट्रक पर एक बड़ी खेफ मुजफ्फरपुर लेकर आए थे । जहां अहियापुर थाने ने इन शातिर तस्करों को थड़ दबोचा ।वही मौके से शराब की डिलीवरी करने वाले दो शराब के आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी के पास से गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है करवाई।

पुलिस द्वारा आगे का अनुसंधान किया जा रहा है ।एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने की इसकी पुष्टि।जब्त शराब की कीमत करीब ₹40 लाख रुपए की बताया गया है जो को हरियाणा निर्मित बताई गई है।

एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित के अनुसार

एएसपी टाउन टाउन अवधेश दीक्षित ने कहा की पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई किया है जिसमे फल की आड़ भारी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया गया है। जिसमे दो लोगो को मौके पर से शराब की खेप की डेलवरी करते हुए पकड़ा गया है ।दोनो शराब के आरोपी कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है और इस मामले में आगे की करवाई कि जा रही है।

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल