हाजीपुर: हाजीपुर मुख्यालय से सटे बिदुपुर कि यह घटना मानवता को कहीं ना कहीं शर्मसार कर रही है अपने ही छोटे भाई पर चारा लाने के लिए खेत में हुई लड़ाई मैं बड़े भाई द्वारा छोटे भाई पर ह॔सिया से हमला किया गया।
भाई सुरक्षित पर हंसिया पीठ में फंसा
जिला वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के गांव में दो भाइयों के आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के पीठ में हंसिया घोपकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया .घायलों के परिजन द्वारा स्थानीय बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया गया.
घायल की हालत गंभीर देख पीएमसीएच किया गया रेफर
भाई द्वारा पीठ पर हमला इतना गंभीर था कि स्थानीय अस्पताल द्वारा उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान उपेंद्र राय के 14 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में किया गया. दोनों भाई खेत में मवेशियों के लिए चारा लाने गए थे .वहीं पर वाद -विवाद इतना बढ़ गया की इस तरह की अमानवीय घटना घट गई.