शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।बिहार पहला राज्य है जहां एक साथ 1,70,462 शिक्षकों की बहाली होगी।परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में होगी।इस बाबत अनुमंडलाधिकारी प्रियंका कुमारी ने जानकारी देते हुए बतलाया कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना के तत्वावधान में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए अनुमंडल मुख्यालय में 4 परीक्षा केन्द्र क्रमशः सेंट जोसेफस पब्लिक स्कूल दलसिंहसराय,छत्रधारी इंटर विद्यालय दलसिंहसराय, बालिका इंटर विद्यालय एवं आरबी कॉलेज दलसिंहसराय बनाये गये हैं। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, जिसमें कुल 3528 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर कार्रवाई करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी किया गया है। सभी परीक्षा केंद्र के प्रधानाध्यापक/केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि प्रक्षार्थी सिर्फ प्रवेश पत्र/परीक्षा योग्य लेखन सामग्री ही लेकर प्रवेश करेंगे।मोबाइल फोन लेकर अंदर प्रवेश नहीं करेंगे ।सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में 5 आदमी से अधिक लोगों का भीड़ लगाना,लाउडस्पीकर बजाना, फोटोस्टेट, इंटरनेट , कैफे परीक्षा अवधि में बंद रहेंगे।साथ ही सड़क पर जाम की समस्या को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित सरदारगंज चौक से लेकर महावीर चौक, निबंधन कार्यालय,32 नम्बर रेलवे गुमटी एवं 33 नम्बर रेलवे गुमटी पर कतारबद्ध रेलवे पार करने, प्रखंड कार्यालय आने वाली रोड एवं सभी परीक्षा केंद्र के मुख्य एवं सहायक द्वार पर सभी प्रकार के वाहन लगाना वर्जित रहने का निर्देश दिए गए है.
समस्तीपुर दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट