पटना- मौसम विभाग की माने तो बिहार के कई जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें आज बुधवार से रिमझिम बारिश हो रही है और आने वाले समय में भी बारिश की संभावना बनी रहेगी एक और जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली तो वही आकाशीय बिजली गिरने से वैशाली जिले में दो पति-पत्नी की बिजली गिरने से जुलूस कर मौत हो गई।
बिहार के मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग ने जो सूचना जारी किया है उसके अनुसार ट्रफ लाइन हिमालय की तराई से ऊपर उठ रही है जिसके कारण बारिश हो रही है । लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है
अगले चार-पांच दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले चार-पांच दिनों तक बारिश की संभावना प्रबल है .वही 24 और 25 अगस्त को सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है. इसका करण दक्षिण की ओर से बिहार के ऊपर ट्रफ लाइन का गुजरना बताया जा रहा है.