हाजीपुर:हाजीपुर के रामाशीष चौक स्थित एक सभागार में युवा संवाद इंडिया @ 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई। दीप संयुक्त रूप से प्रज्वलित किया गया। वहां पर पर सभापति संगीता कुमारी उपस्थित थी, उनके साथ में समाज सेविका बेबी कुमारी, के के कृष्णा और अन्य लोग उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों ने लिया शपथ
इस युवा संवाद कार्यक्रम में लोगों ने अपनी स्वेच्छा से पंचतंत्र कार्यक्रम के अधीन शपथ ग्रहण किया ।इस शपथ ग्रहण की विशेषता राष्ट्र को उन्नति एवं विकास की ओर ले जाना है। इस शपथ ग्रहण समारोह में 15 से 30 साल के युवा वर्ग थे । युवाओं का इस तरह शपथ ग्रहण समारोह में जोश विकसित भारत की कहानी गढ़ता हुआ दिख रहा है।हमारा भारत युवाओं का देश है और देश में इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा युवाओं में जोश भरने का काम हो रहा है। युवा ही देश की पूंजी है आज हमारी अर्थव्यवस्था युवाओं के हाथ में है ।आने वाला जो समय है उसमें युवाओं की कार्य क्षमता के आधार पर हम विश्व के सबसे बड़े बाजार के रूप में आगे आएंगे।यही हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का भी विजन है।