Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 8:30 am

अवैध प्रेम संबंध के कारण मासूम महिला को पति के द्वारा मिली मौत की सजा !मात्र 3 साल पहले हुई थी शादी

खगड़िया – मात्र 3 साल पहले पूजा की डोली अपने पिता के घर से अपने पति के घर गई थी। साल 2020 में इस दांपत्य जोड़े का सामाजिक रीति रिवाज से शादी हुई थी। उसके पिता को क्या मालूम की जिसकी शादी मात्र 3 साल पहले की‌ थी। जिसके हाथ में अपनी बेटी का हाथ दिया ।आज वही उसका हत्यारा निकल जाएगा। उसके पति द्वार ही‌ उसकी बलि दे दी जाएगी। कारण केवल अवैध संबंध

मात्र 24 वर्ष की थी पूजा। क्या कसूर था पूजा का ?

इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार कर देती है क्या कसूर था पूजा का ? बस इतना की सामाजिक परंपराओं को निभाते हुए उसकी शादी कर दी गई थी। बेचारी को क्या मालूम कि मात्र शादी के 3 वर्ष के बंधन में ही अपने ही पति द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर दी जाएगी । और हत्या का क्या कारण केवल अवैध संबंध

अपनी पत्नी का किया छोटा-छोटा टुकड़ा, रखा जूट के‌ बोरे‌ मेंमोटरसाइकिल पर बांधकर फेंका 30 किलोमीटर दूर कोसी नदी में

घटना 15 अगस्त की शाम की‌ है जहां लोग स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे थे, वहीं मृतक पूजा के लिए यह आखरी दिन था। खगड़िया के ‌मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदास चौक की घटना है। जहां उसके पति सुमन कुमार ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी की निर्मम हत्या कर उसे जूट‌ के‌‌ बोरे में भरकर अपने निवास स्थान से 30 किलोमीटर दूर बहती हुई कोसी नदी में फेंक दिया

खगड़िया का मुफस्सिल थाना

घटना सीसीटीवी में कैद, गिरफ्तारी के बाद पति सुमन ने कबूला अपना जुर्म

मृतिका पूजा के पिता ने शक के आधार पर किया खोजबीन तो मालूम चला की सुमन ने पूजा की हत्या कर दी और हत्या के बाद वह शव को बांधकर मोटरसाइकिल से 30 किलोमीटर दूर कोसी नदी में फेंक दिया ।पुलिस द्वारा आरोपी को नवगछिया के होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल किया।

पति सुमन का कई औरतों के साथ अवैध संबंध था, जिसका विरोध पूजा करती थी

मृतका के पति सुमन ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि मेरा संबंध कई औरतों के साथ था इस संबंध का विरोध मेरी पत्नी पूजा द्वारा बराबर किया जाता था इस कारण से मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।एनडीआरएफ की टीम के द्वारा मृतिका पूजा के शव की तलाश की जा रही है।

1
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल