बाइक सवार ने छीने व्यवसायी से आठ‌ लाख रुपए,पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर के सदर थाना से मात्र कुछ दूरी पर एसबीआई बैंक से व्यवसायी ने पैसा की निकासी की थी।पैसा लेकर वह जैसे ही बैंक से बाहर निकाला।‌ पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उसके गाढ़ी कमाई के पैसे छीन लिए। उसे क्या मालूम कि उसकी मेहनत की कमाई बाइक सवार अपराधियों द्वारा छीन ली जाएगी।

बाइक सवार ने छीने‌ आठ लाख रुपए

एसबीआई शाखा ,भगवानपुर

मुजफ्फरपुर में अब बाइक सवार द्वारा छीने की घटना एक आम‌ बात सी हो गई है।पुलिस प्रशासन के आसपास हो‌ते‌ हुए‌ भी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह किसी भी प्रकार की छिनतई की घटना करने से परहेज नहीं करते वह रात का‌ भी इंतजार नहीं करते बल्कि दिन के उजाले में ही किसी का रुपया छीन कर तेजी से निकल जाते हैं।

ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मिली सूचना ,‌मौके पर पहुंची पुलिस

सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर एसबीआई के शाखा से पैसा निकलने के बाद पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों द्वारा कारोबारी से बाइक सवार द्वारा आठ लाख रूपए छीन‌ लिया गया ।इस घटना को सूचना ‌ग्रामीणों द्वारा सदर थाना को दिया गया। पुलिस ने वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और अपने अनुसंधान में जुट गई।

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल