समस्तीपुर/ दलसिंहसराय : डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने अपनी पुलिस की टीम में जोश और जुनून लाने को लेकर 15 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया । यह दौर करीब 74 मिनट में पूरी की गई। इस संबंध में डीएसपी पांडे ने बताया कि इस दौड़ का उद्देश्य स्वस्थ मन , स्वस्थ तन है। पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों में जोश , जुनून, आत्मविश्वास और शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में डीएसपी के साथ प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, विद्यापति थाना अध्यक्ष, फिरोज आलम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान ने दौड़ कर अपने शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया
डीएसपी ने पूर्व में भी पढ़ाएं छात्रों को नैतिकता का पाठ
डीएसपी दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडे पुलिस प्रशासन के साथ उनका एक सामाजिक तरीका भी है ,जिससे लोगों में उनके प्रति प्रेम और स्नेह बना रहता है । उनमें पुलिस की कठोरता के साथ सामाजिक मानवता भी देखी जा सकती है ।इसके पहले भी उन्होंने दलसिंहसराय के स्कूल में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया उनका मानना है कि अपराध को रोकने से अच्छा तरीका अपराधियों को अपराध करने से रोकना है।