समस्तीपुर: कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमिटी दलसिंहसराय, विद्यापति नगर की ओर से 14 सूत्री मांगों को लेकर आई बी रोड से जुलूस निकाल कर नारे लगाते हुए बाजार के मुख्य सड़क होते हुए अंचल कार्यालय पर पहुंचा.
अंचल कार्यालय परिसर पर रामसेवक राय की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनो लगातार किसान एवं गरीब विरोधी नीति लागू कर रही है,इसके खिलाफ प्रदर्शन के माध्यम से 14 सूत्री मांगों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना बंद करें , भूमि अभिलेख में हो रहे लापरवाही को दूर करें , दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के नाम पर लूट करना बंद हो , डी. बंधोपाध्याय का रिपोर्ट लागू हो , सभी किसानों का सभी तरह के कर्ज माफ हो , सभी किसानों एवं गरीबों को 300 यूनिट बिजली फ्री करने , प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट बंद हो , सभी भूमिहीनों को बसने के लिए जमीन दो , बसे हुए भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दो , जॉब कार्ड बनाने में हो रहे लूट बन्द हो , मनरेगा में सभी को जॉब कार्ड बनाकर काम का गारेंटी करे, दलसिंहसराय में गिरते हुए कानून व्यवस्था को बन्द करने एवं अन्य मांगों सहित 14 सूत्री मांग को लेकर अंचल पदाधिकारी के समक्ष मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया।
मौके पर सभा को जिला सचिव रामाश्रय महतो , जिला सचिव मंडल सदस्य विधान चंद्र , अंचल सचिव नीलम देवी , रामनरेश दास , रंजीत राय, महेंद्र सिंह, जनकलाल महतो, हरेराम सिंह , रामबालक राय , संकर झा , पप्पू राय , राहुल कुमार , अखिलेश राय आदि लोगों ने सम्बोधित किया।
समस्तीपुर /दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट