केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद के संसदीय क्षेत्र की आम जनता अपने क्षेत्र में रात – दिन बढ़ते अपराध से पूरी तरह त्रस्त हो गई है आखिर जिस तरह से जिला समस्तीपुर के दलसिंहसराय में अपराधी बेलगाम हो गए है और प्रशासन मूक दर्शक बन सब कुछ देख रही है तो वहां के बुद्धिजिपी लोगों द्वारा आखिर प्रशासन को लिखित आवेदन देकर ही अपने क्षेत्र में बढ़ते आपराध को रोकने के लिए हिस्ट्री शीटर अपराधी को पकड़ने की गुहार वहां के वर्तमान डीएसपी से लगाई गई है . हत्या, लूट, छिनतई यहां की आम घटनाओं में से एक है .किसी की हत्या सरेयाम दिन में ही कर दी जाती है . लूट कांड जैसे पेट्रोलपंम , बैंक, सड़क पर चल रहे आम लोगों से पैसे छिन कर भाग जाना यहां के लिए सधारण घटना जैसी प्रतीक होती है . प्रशासन के नाक के निचे से यहां अपराध कर अपराधी दूसरे जिले में असानी से फरार हो जाते है.लोगों ने डीएसपी विवेक कुमार शर्मा से मिलकर अपना मांग पत्र सौपा.प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के सत्यनारायण सिंह, सीपीआई के बिनोद समीर, नीलम देवी,राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन,मिडिया प्रभारी राज दीपक, सीपीआई के शंकर राम, विधान चंद्र, उमेश राम प्रकाश ने दलसिंहसराय में शांति व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने,शहर में संवेदनशील इलाकों पर पुलिस चौकी का निर्माण करने एवं शहर में पैदल गस्ती को बढ़ाने सहित कई मुद्दों को लेकर डीएसपी से मिलकर चर्चा करते हुए ठोस करवाई करने कि मांग किया .
समस्तीपुर/दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट