Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

June 26, 2024 8:35 am

छपरा में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बाधित मतदान के दूसरे दिन हुई थी गोलीबारी इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

छपरा: छपरा में आज दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी कारण मतदान के कल होकर हुई गोलीबारी है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर गोली लगने से हुई थी और दो अन्य घायल है जिसमें एक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है दो घायल व्यक्ति में से एक व्यक्ति की कोमा में जाने की बात सामने आई है.आपको बता दें कि सरकारी आदेश के अनुसार 23 तारीख की रात 9:00 बजे तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी

इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

जहां पर घटना हुई थी उस घटनास्थल को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है.पैरामिलिट्री फोर्स की व्यवस्था की गई है.घटना स्थल से 5 किलोमीटर के एरिया को चारों तरफ से सील कर दिया गया है.हर आने जाने वाले व्यक्ति और वाहन की चेकिंग की जा रही है. CRPF,CISF, RAF के विशेष बटालियन को भी किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात किया गया है

धारा 144 का अभी तक प्रयोग नहीं किया गया है जो एक राहत का विषय है.इंटरनेट सेवा बंद करने से किसी तरह की सूचना अन्य लोगों तक नहीं पहुंच सकती है जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख है. विधि व्यवस्था को नियंत्रण रखने के लिए जिला पदाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट है.

नगर थाना प्रभारी घटना के कारण हुए लाइन हाजिर

इस गोलीबारी की घटना में जिला प्रशासन द्वारा नगर थाना प्रभारी अश्वनी तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किया है. इस घटना में जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जायेगा उन पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल