बेगूसराय: जिस सोच के साथ बिहार में शराबबंदी कानून लागू की गई थी वह पूरी तरह बिहार में फेल साबित हो रही है
सुशासन बाबू की सरकार में शराब आज बिहार में इनकम का एक प्रमुख साधन बनता चला जा रहा है ।शिक्षित हो या अशिक्षित लड़के हो या लड़कियां बड़े पैमाने पर बिहार में शराब सप्लाई का खेल खेला जा रहा है।
शराब माफिया का बढ़ा मनोबल कुचल दिया ऑन ड्यूटी दरोगा को अपनी कार से एक पुलिसकर्मी भी घायल
यह घटना बिहार के बेगूसराय जिले की है जहां शराब एक रोजगार का रूप लेता जा रहा है शराब तस्करों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह पुलिस को भी अब सरेआम अपनी कार के नीचे कुचलकर फरार हो जाते हैं
बेगूसराय के नाव कोठी थाना में प्रतिनियुक्ति एएसआई खामस चौधरी की ऑन ड्यूटी घटना घटनास्थल पर मौत
बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पु0अ0नि0 खामस चौधरी ड्यूटी के दौरान सूचना मिली कि बीती रात एक ऑल्टो कार से कोई शराब माफिया शराब ले जा रहा है।
सूचना मिलते ही खासिम चौधरी ने कार्रवाई के लिए रात्रि गस्ती गाड़ी के साथ करिब रात के 12 बजकर 30 मिनट पर ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी को छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास ले गये। पु0अ0नि0 खामस चौधरी रोड पर खुद खड़े थे इनके साथ 3 होम गार्ड जवान भी थे। ऑल्टो कार वाले ने पुलिस की गाड़ी देख अपनी स्पीड बढ़ा दी और पु0अ0नि0 खामस चौधरी को टक्कर मार दी जिससे वे नीचे गिर गए अल्टो कार से टक्कर लगने के कारण सर में उनको काफी गंभीर चोट आई जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई
इस घटना में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है वह भी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं
ऑल्टो कार मलिक हुआ गिरफ्तार पुलिस कर रही है पूछताछ
सूचना मिलते ही बखरी एस.डी.पी.ओ. चंदन कुमार बखरी, सी.आई , एस.एच.ओ. नावकोठी के साथ-साथ घटनास्थल पर भी पहुंच गए और पूरे मामले को जांच में जुट गए और एस. डी पी .ओ के नेतृत्व में विशेष टीम बना दी गई है। आल्टो गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है टीम ने। पूछताछ कर रही हैं।