पटना: धुन भोजपुरी का हाथों में हथियार जैसी लहराती हुई कोई वस्तु बिना हेलमेट के युवा पटना के ओवर ब्रिज पर बिना किसी प्रशासन के खौफ के चले जा रहे हैं
पुलिस का नहीं रहा डर हाथों में हथियार जैसी कोई वस्तु
यह वीडियो राजधानी पटना के एक ओवर ब्रिज का है जहां पर युवा अपनी मस्ती में बिना किसी शारीरिक सुरक्षा के हाथों में हथियार जैसी कोई वस्तु लहराते हुए भोजपुरी धुन पर आगे बढ़ते चले जा रहे हैं इन्हें कोई प्रशासनिक डर नहीं है ना ही इन्हें अपनी जान की कोई चिंता है आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं की बाइक सवार दोनों लड़कों में से किसी ने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया है और एक युवा तो हाथों में पिस्टल जैसी कोई वस्तु लहरा रहा है
बिहार की राजधानी का यह हाल
सुरक्षा की दृष्टि कौन से जब राजधानी में परिवहन के मानकों की पूर्ति नहीं हो रही है तो बिहार के अन्य जिलों में क्या होता होगा इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं पुलिस की इतनी चक – चौबंद व्यवस्था होने के बावजूद भी युवा निडर होकर अपनी मंजिल की ओर जा रहे हैं राजधानी में पुलिसिया व्यवस्था कैसी है यह आप स्वयं सोच सकते हैं