पटना बिहार में सुशासन का असर इस प्रकार दिख रहा है की दिनदहाड़े कानून व्यवस्था को अपराधी आंख दिखाते हुए आम जनता को गोली मार दे रहे हैं विधि- व्यवस्था की चुनौती अपराधियों द्वारा खुलेआम दी जा रही है. मानो इस राज्य में कानून का खौफ अपराधियों के दिलों दिमाग से बाहर निकल गया हो
पुलिस लापरवाह!ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार देते हैं अक्सर घटना को अंजाम ट्रिपल लोडिंग बाइकर्स की क्यों नहीं होती है गिरफ्तारी?
विधि-व्यवस्था को आंख दिखाते हुए ट्रिपल लोडिंग बाइकर्स दिनदहाड़े चौक चौराहे पर किसी को मार देते हैं. अक्सर देखा गया है ज्यादातर घटना ट्रिपल लोडिंग सवार के द्वारा ही किया जा रहा है.
ट्रिपल लोडिंग गाड़ी चलाना मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अपराध है,. बिहार में पटना और अन्य जगहों पर खुलेआम ट्रिपल लोडिंग बाइकर्स घूमते रहते हैं .पुलिस द्वारा इन पर किसी तरह की कोई नकल नहीं कसी जा रही है.
इसीलिए अपराधी बेखौफ होकर एक गाड़ी चलाता है दूसरा बंदूक से फायर करता है और तीसरा बैकअप के लिए उस पर बैठा रहता है .अगर ट्रिपल लोडिंग को बिहार पुलिस द्वारा सख्ती से रोक दिया जाए तो शायद अपराध की घटना में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी.
बिहार में मात्र 12 घंटे में कहां-कहां दिया गया हत्या की घटना को अंजाम
राजधानी पटना से सेट हाजीपुर में आज दिनदहाड़े ट्रिपल बाइकर्स ने मछली व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.हत्या से आम जनता में आक्रोश है वहीं दूसरी घटना महनार की है जहां पर एक वृद्ध का गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई
अपराधियों ने दूध के लिए खून बहाया राजधानी पटना की घटना
अपराधियों ने पटना के फतुहा में दूध के लिए चार लोगों को गोली मार दी जिसमें मौके पर तीन लोग की मौत हो गई और चौथा मौत से अस्पताल में जूझ रहा है.
गोली सस्ती दूध महंगा
अपराधियों ने फतुहा में मात्र ₹400 के लिए चार लोगों को गोली मार दी यह घटना आपराधिक मानसिकता को दर्शाता है.ग्रामीणों में तनाव का माहौल देखते हुए जिला पुलिस द्वारा वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है पुलिस इस घटना को जमीनी विवाद से जोड़ कर देख रही है
देर रात ग्रामीण एसपी फतुहा डीएसपी घटना स्थल पर पहुंच के मौके वारदात ग्रामीणों को नियंत्रित किया और समझा बूझकर मामला को शांत किया मौका के नजाकत को समझते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा भी आज शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे .मृतक लोगों की पहचान जय सिंह ,शैलेश सिंह और प्रदीप सिंह के रूप में की गई वहीं घायल व्यक्ति की पहचान मिंट्स कुमार के रूप में की गई जिसका इलाज पटना के एनएमसीएच में चल रहा है
छठी हत्या भोजपुरी और 7 वीं में बक्सर में हुई
बिहार में अपराधियों ने 12 घंटे में छठी हत्या पटना के सटे भोजपुर जिला में किया यहां पर एक पूर्व वार्ड पार्षद त्रिभुवन महतो को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी
सातवीं हत्या बक्सर जिले में की गई जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक समेत दो लोगों को लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी गोली लगने से सीएसपी संचालक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है.
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट
जरूर पढ़ें ! हिंदू धर्म ग्रंथ की तुलना पोटेशियम साइनाइड से बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान