Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

September 8, 2024 7:55 am

हरिहर क्षेत्र परिक्रमा आयोजन समिति की बैठक

सोनपुर : हरिहरक्षेत्र परिक्रमा आयोजन समिति की बैठक हरिहरनाथ सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता सतीश प्रसाद गुप्ता जी ने करते हुए कहा कि हरिहरक्षेत्र का विशेष महत्व पौराणिक है । हरिहरक्षेत्र अपने आप मे विशेष क्षेत्र है । यहाँ बड़े बड़े संत महात्मा,ऋषियों एवम सन्यासियों का आगमन होते रहा है ।

धर्म जागरण के प्रांत संयोजक डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि हरिहरक्षेत्र में कदम रखने और भूमि के स्पर्श मात्र से मोक्ष की प्राप्ति का फल मिलता है क्योंकि यह वो भूमि है जहाँ हरि और हर एक साथ पधारे और गज ग्राह की लड़ाई को समाप्त किये । इसलिए इस भूमि की परिक्रमा का विशेष महत्व है ।

16 सितंबर को सनातनियों को बुलाया जाएगा-

जनजागरण के सचिव अमरनाथ तिवारी ने तैयारी की योजना पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखते हुए कहा कि अगली बैठक 16 सितम्बर में सोनपुर और उसके आसपास के गांव के राष्ट्रवादी और सनातनियों को बुलाया जाए और परिक्रमा की जानकारी सभी लोगों के बीच पहुँचाया जायगा

जरूर पढ़ें! हम राम,शिव,गुरु नानक, रविदास को मानने वाले हैं “जय श्री राम “वाले नहीं- पप्पू यादव Click👇

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल