पूर्णिया: सोना ,शराब ,मानव तस्करी, का गढ़ बनता जा रहा है बिहार हम बात करें अगर पूर्णिया की तो आज पूर्णिया में 3:50 करोड़ सोने के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है
पेट में कपड़े की थैली बांध करता था सोने की तस्करी
अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो पर एक दिन वह पुलिस के शिकंजे में आ ही जाता है यह कहावत पूर्णिया में गिरफ्तार तस्कर के साथ सही बैठती है. तस्कर अपने पेट में कपड़े की थैली बांध कर सोने की तस्करी किया करता था .इस बार सोना पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से बिहार की राजधानी पटना ले जाना था पर दालकोला चेक पोस्ट पूर्णिया में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
करता है कुरियर कंपनी में काम, रहने वाला है महाराष्ट्र का
सोना तस्कर केवल दिखावा के लिए कुरियर कंपनी में काम करता था वह मूल्य रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है . पुलिस के अनुसार उसके पास से 5 किलो 80 ग्राम सोना बरामद हुआ. वह कई बार सोने की तस्करी इससे पहले भी कर चुका है.