मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में कल दो अलग-अलग अपराधिक घटना घटी जहां एक और सोमवार की देर रात अपराधियों ने कांटी के छपरा मनोरथ गांव में घर में सो रहे बिरजू साह और उनकी बहू विमला देवी को गोली मार दी इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत बड़ा माहौल है ।आजकल अपराधी द्वारा जिस तरह से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ।वह पुलिस प्रशासन के लिए सर दर्द बनता जा रहा है
बाइक सवार दो व्यक्तियों ने दिया घटना को अंजाम
ससुर और बहू को गोली मारकर घायल करने के मामले में घटनास्थल पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा यह बताया गया की बिरजू साह अपने घर में सो रहा था और बाइक सवार दो व्यक्ति उनके घर में घुस गए और इसके घर से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी।
इलाज के लिए एसकेएमसीएच किया गया रेफर, हालत गंभीर
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा वहां के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उन्हें मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया दोनों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।घरवालों की मानें तो बिरजू साह ने एक ग्रामीण को ₹20000 कर्ज दिया था ।इसी रुपए को वापस करने के लिए आरोपी से विवाद हुआ था।
दूसरी घटना जिसमें पंच ने खुद को मारी गोली निकली जान
मुसहरी प्रखंड के कन्हौली विष्णु दत्त पंचायत के वार्ड नंबर 5 के पंच विकास चौधरी ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
यह घटना सोमवार की देर रात की है जहां पंच विकास चौधरी ने पिस्टल से खुद के सर में गोली मार ली विकास चौधरी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया करते थे। परिजनों से पूछताछ में पुलिस ने बताया कि सुबह किसी बात को लेकर पत्नी और विकास में अनबन हुई थी ।रात को गुस्से के कारण पत्नी बच्चे के साथ दूसरे कमरे में सोई हुई थी और विकास दूसरे कमरे में इसी बीच रात को फायरिंग की आवाज आई जब हम लोग ने दरवाजा खोला तो देखा कि फर्श पर खून से लथपथ पांच विकास चौधरी गिरे पड़े हैं।