मुजफ्फरपुर: बिहार में सक्रिय शराब माफियाओं पर हर बार की तरह इस बार भी उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है. जी हां इस बार उत्पाद विभाग के कठिन परिश्रम के कारण मुजफ्फरपुर में गुप्त छापामारी के आधार पर करीब करोड़ों रुपए की शराब बरामद हुई है.
मुजफ्फरपुर की घटना,कंटेनर से हुई शराब बरामद
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उत्पाद विभाग की सक्रियता के कारण करोड़ों रुपए की शराब हरियाणा नंबर की एक कंटेनर से जप्त की गई .शराब का निर्माण चंडीगढ़ में हुआ है. शराब माफिया ने कुरकुरे और नूडल्स के बीच में करोड़ों रुपए के शराब को छुपा कर हरियाणा से बिहार लेकर आए थे .जब इस मामले की जानकारी जिला उत्पाद विभाग के प्रभारी अधीक्षक को हुई तो उन्होंने अपनी सक्रियता दिखाते हुए शराब की बड़ी खेफ को कंटेनर समेत जप्त किया.
मौके से अपराधी फरार
शराब और कंटेनर उत्पाद विभाग द्वारा जप्त तो किया गया पर मौके से अपराधी फरार हो गए अक्सर देखा गया है कि छापामारी के दौरान अपराधी पुलिस के शिकंजे नहीं चढ़ पाते. इस बड़ी छापेमारी में भी अपराधी मौके से फरार हो गए यह घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र की है.
जरूर पढ़ें! बिहार में है शराबबंदी ,पर.लगे शराब के साथ ठुमके