समस्तीपुर/ दलसिंहसराय :शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार को स्थानीय मां वैष्णवी मनोकामना मंदिर परिसर में पूजा समिति के अध्यक्ष हरिओम प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन सुनील कुमार बमबम ने किया।
समिति के उपाध्यक्ष सुनील कुमार बमबम ने बताया कि इस बार कलकत्ता के प्रसिद्ध एवं कुशल कारीगरों द्वारा प्राकृतिक फूलों से माता का मंदिर को सजाया जायेगा।साथ ही नवमी को गंगा महाआरती के तर्ज पर 1008 थालियों से आम भक्तो के द्वारा माता की महाआरती की जाएगी एवं छप्पन भोग का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
समस्तीपुर/दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट
जरूर पढ़ें !निर्दई मां अपने चार माह की बच्ची को फेंक झाड़ियां मे
