आरा: त्रिभुवन उर्फ राजकुमार आरा का पूर्व पार्षद था जिसकी हत्या उसी के अपने ही बेटे ने लाइजनर की भूमिका में करवा दी. अपने पिता का किसी दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध चल रहा था जिसको लेकर कुश मृतक का बेटा काफी नाराज था और अंततः उसकी नाराजगी अपने पिता के हत्या के बाद ही शांत हुई
एसपी ने किया हत्या का खुलासा
महज घटना के 48 घंटे बाद ही पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले का उद्वेदन कर दिया गया उनके अनुसार इस हत्याकांड का मुख्य दो आरोपी था एक मृतक का बेटा कुश कुमार और दूसरा मुन्ना चौधरी जिसकी पत्नी के साथ मृतक वार्ड पार्षद राजकुमार के थे अवैध संबंध
किराया के शुटरो से कराई थी हत्या इसके अलावा बाइक और चार मोबाइल भी हुए जप्त
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिस टीम के द्वारा मात्र 48 घंटे के अंदर ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया इस हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं
जप्त सभी मोबाइल मृतक वार्ड पार्षद के घर से ही हुए बरामद
पुलिस ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में प्रयोग किए गए सभी मोबाइल मृतक वार्ड पार्षद के घर से ही बरामद किया गया जिसे स्विच ऑफ कर छत के एक कोने में छुपा दिया गया था वहीं घटना की में शुटरो को ले जाने और लाइनर के लिए इस्तेमाल की गई बाइक भी नगर पंचायत की वार्ड नंबर एक मृतक के घर से ही बरामद हुई पुलिस ने बताया कि कुश का उसके मृतक पिता के साथ पैसों को लेकर भी अनबन बनी रहती थी
गिरफ्तार आरोपी मुन्ना चौधरी की पत्नी के साथ थे मृतक के अवैध संबंध
पुलिस के अनुसार 15 सितंबर को कोईलवर थाना के नया मोहम्मदपुर पेट्रोल पंप के पास पूर्व पार्षद को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी यह हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई थी मृतक के भाई ने मुन्ना चौधरी पर इस हत्याकांड के नामजद अभियुक्त बनाया था
मुन्ना चौधरी और मृतक राजकुमार के बेटे को सीसीटी फुटेज और तकनीकी सूत्र और सर्विलेंस के आधार पर गिरफ्तारी की गई और कड़ी पूछताछ करने के बाद दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया
जरूर पढ़ें!बिहार पुलिस के अभीरकक्षा से शराबी तस्कर फरार .लूट ली गई असामाजिक तत्वों द्वारा विदेशी शराब