September 22, 2023 3:11 am

बिहार में पुलिस के कब्जे से लूटी गई शराब अभियुक्त रोहन कुमार हुआ पुलिस अभिरक्षा से फरार



बेतिया: बिहार के बेतिया शहर में पुलिस के कब्जे से ही शराब को लूट लिया गया यह वीडियो फुटेज बड़ा हैरान करने वाला है कुठे जाने के बाद पुलिस कर्मियों पर जिला प्रशासन द्वारा तड़ित कार्रवाई की गई

पुलिस अभिरक्षका से अभियुक्त फरार,लूटी गई शराब

बिहार में पुलिस के कब्जे से लूटी गई शराब जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई

बेतिया में पुलिस के कब्जे से शराब लूटने का वीडियो सामने आया है।शराब लूटने के मामले में एक टीम गठित करके त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को वीडियो फुटेज के माध्यम से गिरफ्तार किया है।

बेतिया डीएसपी महतो आलम ने दी मीडिया को जानकारी

बेतिया डीएसपी महताब आलम ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि बैरिया पुलिस शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर बेतिया कोर्ट ले गई थी लेकिन देरी होने के कारण शराब के कारोबारी और शराब को लेकर वापस थाना लौट रही थी। तभी खड्डा पुल के पास टेंपो में चौकीदार आरोपी और शराब को छोड़कर सामान खरीदने चले गए।

शराब तस्कर हुआ फरार लोगों ने लूटी करीब 87 लीटर शराब

पुलिस की लापरवाही के कारण अभियुक्त रोहन कुमार पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया इतना ही नहीं उस गाड़ी में करीब 87 लीटर विदेशी शराब को वहां के वहां असामाजिक तत्वों ने मिलकर लूट लिया।शराब कारोबारी अभी फरार है लेकिन शराब लूटने वाले 6 लोगों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ में लापरवाही बरतने वाले तीन चौकीदार और एक पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्रवाई की जाएगी

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल