Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

5 सितंबर 2023 का राशिफल

मेष राशि

मेष राशि – आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि कौन से अच्छा रहेगा.किसी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकते हैं.परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा.धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.धार्मिक कार्य का आयोजन करने का मौका मिलेगा.

वृष राशी

वृष राशि– आज का दिन परेशानियों भरा रहेगा. स्वास्थ्य में गिरावट मिलेगी.स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही कोई काम करें अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है.कोई बड़ा निवेश आज ना करें आर्थिक स्थिति में गिरावट रहेगी. बात से दूर रहे हैं वाणी पर नियंत्रण रखें वाहन चलाते समय थोड़ा सावधान रहे.

मिथुन राशि

मिथुन राशि: आज का दिन उलझनों भरा दिन रहेगा. वाद विवाद के कारण परेशानी हो सकती है.परिवार में कलह और विवाद हो सकता है.व्यवसाय में बड़ा जोखिम न उठाएं.आपका प्रेम और स्नेह लोगों के लिए कारगर सिद्ध होगा.रिश्ते में मधुरता लाए कोई नया काम अभी शुरू न करें.

कर्क राशि

कर्क राशि – आज का दिन आपके लिए रोमांच भड़ा दिन रहेगा.जीवन में नए अवसर मिलेंगे व्यापार के क्षेत्र में भी कोई विशेष व्यक्ति द्वारा लाभ संभव है.न्यायालय पक्ष से भी आज आपको सफलता प्राप्त होगी.परिवार में मांगलिक कार्य होने की योग्य दिख रहे हैं नजदीक की यात्रा संभव है.

सिंह राशि

सिंह राशि – आज का दिन अच्छा गुजरेगा परिवार और समाज में मान सम्मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी.किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात संभव ह. व्यापार में लेनदेन में आज आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.व्यापार में निवेश करने का भी दिन ठीक है. विरोधियों से सतर्क रहें उनकी बातों में ना आए नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है.

कन्या राशि

कन्या राशि: आज का दिन मानसिक परेशानियों से गुजरेगा. मन में कई तरह के उलझने रहेंगे. साझेदारी व्यापार में पार्टनर आपको धोखा दे सकता है .व्यापारिक दृष्टिकोण से आज का दिन कोई लेनदेन करने का दिन नहीं है नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. यात्रा पर जाते समय वाहन स्वयं ना चलाएं थोड़ा सावधानी बरतें.

तुला राशि

तुला राशि – आज का दिन खुशी भरा दिन रहेगा. मांगलिक कार्य परिवार में होने की संभावना है .केवल पत्नी का स्वास्थ्य पर ध्यान रखें स्वास्थ्य बिगड़ने की उम्मीद है. नया वाहन,नया मकान खरीदने के संयोग बना रहे हैं रुका हुआ व्यापार फिर से शुरू होने की उम्मीद है .पुराना काम आज पूरा हो सकता है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि – आज का दिन उतार-चढ़ाव बड़ा रहेगा वाद विवाद से थोड़ा दूरी बनाकर रखें किसी के झगड़े में हस्तक्षेप ना करें .कोई नया काम शुरू न करें व्यापार में सावधानी रखें जल्दबाजी में काम न करें मन अशांत रहेगा स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी.

धनु राशि

धनु राशि – आज का दिन पुराना काम पूर्ण होने का दिन है. अधूरा छोड़ा हुआ काम आज पूरा होना की संभावना है. व्यक्ति विशेष से मुलाकात होगी मन में प्रसन्नता मिलेगी .परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है .व्यापार में लाभ होगा आर्थिक स्थिति उत्तम होगी नजदीक की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.

मकर राशि

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा .परिवार के सदस्यों का प्रेम मिलेगा आप मे उत्साह रहेगा .पुराना वाद विवाद खत्म होने की उम्मीद है . मित्रों का सहयोग मिलेगा स्वास्थ्य उत्तम रखें जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. बच्चों से किए हुए वादे आज पूरा करने का समय है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि – आज का दिन नकारात्मक गुजरेगा .सामाजिक सामाजिक क्षेत्र में हानि उठानी पड़ सकती है .वाहन इत्यादि के प्रयोग से बचे हैं. लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यापार क्षेत्र में किसी को उधार न दें वरना हानि उठानी पड़ेगी. परिवार में किसी अपने को स्वास्थ्य के लेकर चिंता बनी रहेगी सामाजिक दृष्टिकोण से आज का दिन सही नहीं है.

मीन राशि

मीन राशि – आज का दिन मन शांत रहेगा. किसी दुखी समाचार मिलने की संभावना है .व्यापार में कोई बड़ा निर्णय न लें .व्यापारिक दृष्टिकोण से आज का दिन है सही नहीं है. परिवार में कल के कारण मन दुखी रहेगी .किसी कार्य के लिए बाहर की यात्रा करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.

जरूर पढ़ें!बिहार में शिक्षा विभाग बैक फुट पर रद्द की गई छुट्टी पुन: बहाल. CLICK 👇

शिक्षा विभाग बैक फुट पर कटौती की गई छुट्टी होगी बहाल शिक्षकों में खुशी की लहर

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल