पटना: शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की छुट्टी में कटौती करते हुए जहां कुछ छुट्टियों को समाप्त कर दिया तो वहीं कुछ छुट्टियों में कटौती कर दी गई थी अपने आदेश को शिक्षा विभाग ने सोमवार की बैठक में रद्द कर दिया और कटौती की गई छुट्टी को तत्काल प्रभाव से फिर से लागू कर दिया गया
शिक्षा विभाग बैक फुट पर तत्काल प्रभाव से लागू की गई रेद्द छुट्टियाँ
बिहार में स्कूलों में छुट्टी में कटौती के फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है शिक्षकों के भारी विरोध के बाद सरकार ने शिक्षकों के हित के लिए यह फैसला वापस लिया. छुट्टियों में कटौती का आदेश 29 अगस्त को शिक्षा विभाग ने जारी किया था इसके बाद रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर शिक्षक ड्यूटी पर तैनात थे मात्र 4 दिन के अंदर ही शिक्षा विभाग को अपना फैसला वापस लेना पड़ा
जरूर पढ़ें !लालू राबड़ी ने की हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना देश और राज्य के लिए शांति की दुआ मांगी Click👇
https://manavadhikarsandesh.com/1521