पटना आज बिहार राज्य वैक्सीन कोरियर संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन पटना के गर्दनीबाग में किया गया सभा के अध्यक्षता वरिष्ठ प्रसाद सिंह रघुवन दयाल पासवान संजय सिंह एवं चंदन की अध्यक्षता मैं हुई
सभा को संबोधित करते हुए बिहार रराज्य सीटू के उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 2005 से लगातार माह में 8 दिन अल्प प्रोत्साहन राशि पर कार्य कराकर वैक्सीन कोरियरों के श्रम का शोषण किया जा रहा है तथा उनके जिंदगी एवं जवान को बर्बाद किया जा रहा है .उन्होंने बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग से विभाग के अंतर्गत चलने वाली विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं, अभियानों, स्कीमों कार्यक्रमों में कार्य उपलब्ध करा कर वैक्सीन कोरियरों को पूरी माह कार्य की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की.
पटना से आकाश कुमार की रिपोर्ट
जरूर पढ़ें ! मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना
Click Here
किया गैंगरेप पहले किया गुमराह,फिर पिता और पुत्री को बैठाया गाड़ी,में मिलाया कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा