कोटा: राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोटा शहर में आत्महत्या करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.मात्र 8 महीने में लगभग 26 छात्रों ने इस शहर में मौत को गले लगा लिया पढ़ाई का बोझ या जो भी कारण हो पर छात्रों का हंसता खेलता जीवन कोटा शहर में आकर अंत हो गया
मात्र 16 साल की थी झारखंड की ऋचा सिंहा डॉक्टर बनने की उम्मीद से 5 महीना पहले आई थी कोटा
मात्र 16 साल की थी रिचा सिंहा झारखंड राज्य से अपनी इच्छा से मेडिकल की पढ़ाई के लिए राजस्थान के शहर कोटा आई थी लेकिन मात्र 5 महीने के बाद ही उसने जिंदगी को छोड़ मौत को गले लगा लिया
अपनी फूल सी बच्ची रिचा सिंहा की सुसाइड से परिवार में मचा कोहराम
जब उनके परिजन को रिचा बिटिया की आत्महत्या की खबर मिली तो मानो उनके पैर के नीचे की धरती खिसक गई हो. एक भूचाल सा उनके जीवन में एक क्षण में आ गया हो, जो बिटिया को डॉक्टर बनने के उद्देश्य से उन्होंने राजस्थान के कोटा शहर भेजा था.आज उसी बिटिया को सफेद कफन में राजस्थान के कोटा शहर से लाने की हिम्मत कहां से आएगी
पिता ने ऐसी उम्मीद भी नहीं लगाई थी कि उनकी फूल सी बेटियां द्वारा इस तरह का कदम उठाया जाएगा.वह इतना तनाव में थी पिता को शायद यह मालूम भी नहीं था.अगर उसके पढ़ाई के तनाव की भनक भी उसे पिता को लग जाती तो वह अपने से दूर उसे कोटा शहर नहीं भेजता
राजस्थान के कोटा शहर के विज्ञान नगर थाने का मामला
रिचा सिंहा आत्महत्या कांड राजस्थान के कोटा के विज्ञान नगर थाने का है. जिस हॉस्टल में रिचा सिंहा रहती थी.उस रूममेट के अनुसार उसके पिता के फोन आ जाने के उपरांत वह रिचा सिंहा को अकेले रूम में छोड़कर अपने पिता से बात करने के लिए रूम से बाहर निकल गई .काफी देर रूममेट द्वारा अपने पिता से बात हुई. उसी क्रम में रिचा सिंहा ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और ऊपर लगे पंखे पर फंदा फेंक कर खुद को मौत के हवाले कर दिया
रिचा सिंहा की रूममेट ने दी वार्डन को सूचना
रूममेट द्वारा जब अपने पिता से बात खत्म हो गई तो वह रिचा सिंहा का दरवाजा खटखटाई पर दरवाजा अंदर से बंद पाया तो उसने कुछ देर दरवाजा खटखटाया जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो वह दौर कर अपने हॉस्टल के वार्डन को सूचना दी
वार्डन ने बलपूर्वक उस दरवाजे को तोड़ा तो सामने देखा की ऋचा सिंहा उम्र मात्र 16 साल फंदे से झूल रही है. फंदे से उतार कर तुरंत उसको नजदीक के अस्पताल में के भर्ती किया गया.परंतु डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
झारखंड राज्य के रांची शहर से नीट की तैयारी करने आई थी रिचा सिंहा
पुलिस के अनुसार झारखंड की ऋचा सिंहा इसी मई के महीने में नीट की तैयारी करने के लिए कोटा आई थी वह अभी महज 16 साल की थी विज्ञान नगर इलाके में एक हॉस्टल में अन्य छात्रों के साथ वह किराया पर रहती थी
जरूर पढ़ें!कोटा बना आत्महत्या का केंद्र 5 घंटे में दो छात्रों ने की आत्महत्या 8 महीना में 25 छात्रों ने दी अपनी जान