बेतिया: बिहार में फिर शुरू हुआ जहरीली शराब कांड . परिजनों के आरोप के अनुसार जहरीली शराब पीने से दो लोग की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मामला पश्चिमी चंपारण के बेतिया से जुड़ा हुआ है जहां दो व्यक्ति की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है .मृतक में अशोक शाह और किशोर शाह जो लाल सरैया वार्ड नंबर 5 के रहने वाले हैं.
परिजनों ने कहा कि शराब पीने से हुई है मौत
बिहार में शराबबंदी है पर शराबबंदी कितनी कारगर है यह बताने की जरूरत नहीं है .कभी बच्चों के स्कूल बैग में शराब पकड़ी जाती है तो कभी आंगनबाड़ी जैसे स्थान में शराब की बड़ी खेफ मिलती है.
बैतिया के लाल सरैया गांव में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मृतक शाह और किशोरी शाह का परिवार मातम में डूबा हुआ है और वही आशु पासवान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसे अस्पताल में पुलिस प्रशासन द्वारा भर्ती कराया गया है. मृतक के परिवार के अनुसार ये सारे लोग एक साथ मिलाकर शराब पी रहे थे .जहरीली शराब पीने के कारण इन लोग की मौत हो गई .
जिला प्रशासन ने शराब पीने की पुष्टि नहीं की
जिला प्रशासन के जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच की जा रही है. अभी तक शराब पीने की पुष्टि प्रशासन द्वारा नहीं की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह मालूम होगी.
जरूर पढ़ें ! बिहारी अंदाज में राहुल गांधी को सिखाया लालू प्रसाद ने मटन बनाना Click 👇
बिहारीअंदाज में राहुल गांधी को सिखाया लालू प्रसाद ने मटन बनाना