खगड़िया: बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से अब जानवर भी अपने बिल से निकाल कर घरों में घूम रहे हैं ।मामला खगड़िया जिले का है । जहां एक परिवार ने चूहे से परेशान होकर चूहों को पकड़ने वाली चूहा दानी लगाई पर जब वह सो कर उठा तो उसमें चूहे की जगह कोबरा सांप था।
लोगों की उमड़ी भीड़
यह देखकर लोगों में काफी बेचैनी बढ़ गई। आसपास के लोग की भीड़ भी उस घर के आस-पास इकट्ठा हो गई।सांप चूहा दानी में बंद था ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई वनरक्षक के आने के बाद सांप को पकड़ कर जिंदा जंगल की ओर छोड़ दिया गया। खगड़िया के परबता गांव की घटना है। किसी तरह अनहोनी की घटना की सूचना नहीं है.