नाबालिक छात्रा लापता, 3 दिन से बैठी धरने पर मां

समस्तीपुर /दलसिंहसराय : नाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में गायब मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। लड़की की मां सीपीआईएम के बैनर तले पार्टी की अन्य महिलाओं के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है।इस बाबत लड़की की मां के बताया कि उसकी पुत्री गत 27 मई से गायब है।इसकी शिकायत थाने में दी गई जहां दलसिंहसराय थाना कांड संख्या 233/23 दर्ज है।

मुख्यमंत्री से डीजीपी तक लगाई फरियाद फिर भी नहीं मिली बच्ची

बेटी की बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक गुहार लगाई हूँ।लेकिन दो महीने से ऊपर बीत जाने के बाबजूद भी थाने की पुलिस के द्वारा अभी तक मेरी पुत्री की बरामदगी नहीं करा सकी।वंही धरने पर बैठी नीलम देवी ने कहा कि जबतक बच्ची की बरामदगी नहीं होगी तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।साथ ही उन्होंने बताया कि गत 27 मई को संदिग्ध स्थिति में नाबालिग स्कूली छात्रा के गायब होने के बाद उसकी विधवा मां ने गत 28 मई को थाने में लिखित शिकायत की थी।लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया।इस दौरान दो दिनों के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जब थाने पर पहुंचे तब जाकर 30 मई को थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया।

मुख्यमंत्री और डीजीपी, बिहार

विधवा मां दर-दर भटक रही है ,पुलिस प्रशासन खामोश

छात्रा की सकुशल बरामदगी को लेकर बिगत दो महीने पहले महिला संगठन एडवा ने थाना परिसर पर प्रदर्शन किया।उस समय प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी एवं अपर थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने जल्द ही छात्रा की बरामदगी का आश्वासन देकर प्रदर्शन को समाप्त कराया था।इधर गायब छात्रा की विधवा मां दर दर भटक रही है।

समस्तीपुर /दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल