September 22, 2023 10:29 am

चिकन से भी महंगा हुआ टमाटर जाने बाजार का भाव

आज चिकन से भी महंगा हुआ टमाटर के दाम . टमाटर की कीमते आसमान छू रही है .इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने नेपाल सरकार से मदद मांगी है .जिसके तहत भारत में पहली बार खुदरा कीमतों मैं वृद्धि के कारण टमाटर का आयात हो रहा है .भारी बारिश के कारण आपूर्ति में व्यवधान के बीच नेपाल से टमाटर भारत पहुंचा.

242 Rs. रुपए प्रति किलो पहुंच टमाटर


शुक्रवार को टमाटर ₹242 प्रति किलो तक पहुंच गया.
टमाटर की आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए नेपाल भारत को बड़ी मात्रा में टमाटर निर्यात करने के लिए तैयार है । इसके पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में बताया था कि भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू किया है जिसका उद्देश्य आम जनता को टमाटर सस्ता मिल सके.

टमाटर के बदले चावल की मांग की नेपाल सरकार ने

भारत और नेपाल के बीच मित्रतापूर्ण संबंध होने के कारण नेपाल सरकार ने टमाटर के बदले भारत सरकार से चावल की मांग की. इस मांग से चावल के दम पर भविष्य में असर पड़ेगा, क्या टमाटर की तरह अब चावल भी महंगे होने वाले हैं. यह तो सरकार की नीति है .अभी तो यही कयास लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में टमाटर के भाव में गिरावट देखने को मिलेगी.

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल