हाजीपुर : हाजीपुर का सदर अस्पताल कल से रण क्षेत्र में बदला हुआ है , जहां कल एक घायल व्यक्ति की इलाज मैं लापरवाही के दौरान मृत्यु का आरोप डॉक्टर पर लगा ।जिसके कारण कल हाजीपुर के सदर अस्पताल में काफी हंगामा हुआ। सही समय पर नगर पुलिस के पहुंच जाने से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ।सूत्रों के अनुसार हंगामा के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। अपने ऊपर हमला और सुरक्षा का व्यापक इंतजाम नहीं होने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ कर्मियों के द्वारा आज हाजीपुर सदर अस्पताल का ओपीडी सेवा बंद कर दिया गया इसके अलावा डॉक्टर चेंबर में ताला लटका रहा ।सदर अस्पताल के मुख्य गेट को भी बंद कर देने से मरीज और उनके परिजनों की भीड़ लगी रही।
जिला सिविल सर्जन और अन्य वरीय पदाधिकारी के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त
अभी-अभी यह खबर आ रही है कि स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिला सिविल सर्जन के आश्वासन के बाद हड़ताल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। जिस ढंग से अस्पतालों में बेकाबू भीड़ द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को और डॉक्टरों को चिन्हित कर मारपीट की जाती है यह कहां तक सही है ।सवाल यह भी है की अपनी बातों को मनवाने का चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल क्या अनोखा तरीका है ।इस तरीके से जनमानस को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है।