पटना : केंद्र में बैठी सरकार पर राजद के प्रवक्ता ने हमला किया है उनके अनुसार केंद्र में बैठे सरकार केवल राजनीतिक और ट्रेडिशनल सोच पर ही काम कर रही है। जनमानस के लिए केंद्र की सरकार द्वारा कुछ नहीं किया जा रहा है ।केवल बयानबाजी चल रही है ,आने वाला लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता इस बयानबाजी का जवाब अपने वोट बैंक से देगी।
केंद्र की सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों पर उपेक्षा का आरोप – एजाज अहमद
उन्होंने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र की सरकार का नकारात्मक रवैया रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास केवल एक बयान है इससे ज्यादा कुछ नहीं । यहां किसी का विकास नहीं हो रहा है केवल पूंजीपति का ही विकास हो रहा है । गरीब और गरीब हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि जो सामाजिक न्याय का प्रतिनिधित्व करते हैं उनके साथ अन्याय होता रहा है। अल्पसंख्यक समाज आपके संगठन और आपकी सोच में कहीं नहीं है।