गोपालगंज में 102 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने टेम्पो से
एक क्विंटल दो किलो गांजा बरामद किया है।वही इस मामले में पुलिस ने दो महिला सहित सात गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने यह कारवाई जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी गांव के पास से किया है।यह गांजा की तस्करी उड़ीसा से जादोपुर के रास्ते सिवान के लिए किया जा रहा था।

गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर

102 किलो गांजा बरामद, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख बताई गई

सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि उड़ीसा से तस्करी कर नशीला पदार्थ गांजा को गोपालगंज के रास्ते सिवान लाया जा रहा था।इसी दौरान जादोपुर थाना पुलिस ने बंगरी गांव के समीप वाहन जांच के दौरान टेंपो के छत में तहखाना बनाकर रखे गए 102 गांजा बरामद किया है।इसके साथ ही दो महिला सहित सात तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर में छत्तीसगढ़ के अंतरीप कुजूर,सिवान जिले के जामो बाजार गके जमीर मिया,सच्चिदानंद महतो,शैलेश प्रसाद और उदय कुमार सहित यादोपुर थाना के हरहरपुर गांव के मंजू देवी एवम मनका देवी के रूप में पहचान की गई है।बरामद गांजा की कीमत करीब 07 लाख रुपये आंकी गयी है।

प्रांजल कुमार ,एसडीपीओ सदर, गोपालगंज
0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल