नालंदा : एक अधेड़ की पीट पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरीडीह गांव का बताया जाता है।.घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही पड़ोसी कल शाम को घर से बुलाकर ले गया उसके बाद वे वापस नहीं लौटा. जब देर रात तक घर नहीं लौटे तो घर वालों से खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ भी पता चल नहीं पाया.सुबह थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे तभी गांव में एक लाश मिलने की सूचना पर सनसनी फैला गई.शव गांव में ही सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में ग्रामीणों ने तैरता हुआ देखा गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान गांव के ही प्रवेश यादव (55) के रूप में की गई.
परिजनों ने आगे बताया गांव के ही पड़ोसी सत्येंद्र यादव और प्रवेश यादव ने एक धुर ज़मीन के लिए एक साल से विवाद चला आ रहा था उसी खुन्नस में इसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. शरीर पर ज़ख़्म के कई निशान भी पाए गए हैं. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से पानी भरे गड्ढे में फेक दिया.