पटना यूनिवर्सिटी में हॉस्टलस को नए नियमों के साथ खोलने के खिलाफ हॉस्टल्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान पटना कॉलेज में चल रहे सभी क्लास को बंद कराया गया . यूनिवर्सिटी में तालाबंदी की गई है. तो वही सड़क भी जाम किया गया.
छात्रों और प्रशासन के बीच झड़प हुई है.एक छात्र हाथ में काफी चोट आई . छात्रों ने प्रिंसिपल और कुलपति का पुतला भी दहन किया और वही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हॉस्टल्स को खोलने का नोटिफिकेशन जारी किया गया .
