समस्तीपुर : बिहार में लगातार बढ़ते अपराधिक ग्राफ ने अपराधियों का मनोबल बढ़ा दिया है.बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह से बेलगाम हो गई है अगर बात करें बिहार के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र की जहां से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय स्वयं सांसद हैं उनके क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटना घट रही है .लगभग 72 घंटा पूर्व में भी अपराधियों ने नेशनल हाईवे 28 पर ऑटो सवार महिला को गोली मार दी थी जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई
लगातार हो रही इस तरह की अपराधी घटनाओं से लोग पूरी तरह घबराए हुए हैं विधि व्यवस्था मानो चौपट हो गई है.लोगों को घर से निकलने में भी अब डर लग रहा है कि ना जाने कौन बाइक सवार किस रूप में आकर किसको गोली मार दे
विभूतिपुर थाना के सकरा गांव में अपराधियों ने मचाया तांडव महज 30 – 35 हजार रुपए के लिए दो मासूमों की हत्या कर दी
पुलिस द्वारा विभूतिपुर थाना के सकड़ा गाँव में अपराधियों का तांडव ने पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए रविवार को सीएसपी में तीन बदमाशों ने लूट पाट की घटना को अंजाम देते हुए महिला समेत दो लोगों की गोलीमार हत्या कर दिया.
घटना के बाद जुटे अगल बगल के ग्रामीणों के द्वारा गम्भीर रूप से जख्मी सीएसपी के कर्मी को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया.जहां अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के अंधेल निवासी स्व योगी राय के पुत्र अजय यादव 32 वर्ष एवं महिला की पहचान सकरा निवासी मंजेश सहनी की पत्नी सुशीला देवी 25 वर्ष के रूप में की गई.
तीन की संख्या में थे अपराधी
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकड़ा गाँव के त्रिमूर्ति डेयरी एवं सीएसपी संचालक रजनीश कुमार ने बताया कि त्रिमूर्ति डेयरी के नाम से यहां दूध और दही का काम किया जाता है .साथ ही फिनो बैंक के सीएसपी काउंटर है. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने आकर मेरे पीछे से पिस्टल सटा दिया और गल्ला की चाभी मांगा.मैं गल्ला की चाभी दे दिया.बदमाशों ने गल्ला में रखे लगभग 30 से 35 हजार रूपये लूटपाट कर जाने लगा.इसी क्रम में जब सभी बदमाशों ने घटना को अंजाम देते हुए भाग रहे थे तभी सीएसपी में मौजूद एक महिला ग्राहक के द्वारा शोर मचाने पर महिला को बदमाशों ने गोली मार दी.जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं भागने के दौरान डेयरीकर्मी मृतक अजय यादव ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की.इसी दौरान भाग रहे बदमाश ने उनपर गोली चला दी जो उनके सीने में गोली लगी.बदमाश ने दूसरी गोली चलाई जो उनके सर के पीछे लगी.
इधर घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने पुलिस बल के साथ अनुमंडल अस्पताल पंहुचकर जांच पड़ताल में जुट गए.वंही थानाध्यक्ष कुमार रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।साथ ही विभूतिपुर थाना को सूचना दी गई जहां पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही.इधर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है.
समस्तीपुर /दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट