पटना: लोकसभा के पांच में चरण के चुनाव में बिहार में पांच सीटों पर हो रहे मतदान में संध्या 5:00 बजे तक जो आंकड़े आए हैं उसके अनुसार बिहार में कुल मतदान प्रतिशत 52.35% रहा.
मधुबनी में सबसे कम 49% रहा
बिहार के पांच चरणों में लोकसभा चुनाव में सबसे कम मतदान प्रतिशत संध्या 5:00 बजे तक मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का रहा अगर बात करें हाजीपुर लोकसभा की तो यहां मतदान का प्रतिशत दूसरे स्थान पर 53.81% रहा.वही मुजफ्फरपुर लोकसभा का सबसे ज्यादा 55.30% मतदान का आंकड़ा रहा. नीतीश के खास समझे जाने वाले देवेश चंद्र ठाकुर यानी कि अगर बात करें सीतामढ़ी लोकसभा चुनाव क्षेत्र की तो वहां पर मतदान का प्रतिशत 53.13% रहा. और अंत में बात करते हैं लालू के गढ़ सारण लोकसभा क्षेत्र की जहां से रोहिणी आचार्य अपनी परंपरागत सीट सारण से चुनाव लड़ रही थी और उनके खिलाफ भाजपा से राजीव प्रताप रूडी चुनाव मैदान में हैं वहां पर मत प्रतिशत संध्या 5:00 बजे तक 50.46 प्रतिशत रहा