Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 9:16 am

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज ‌बिहार में रोहिणी आचार्य राजीव प्रताप और चिराग समेत 80 प्रत्याशी की किस्मत का फ़ैसला

पटना: लोकतंत्र का महापर्व का आज पांचवा चरण है.आज बिहार के 5 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं .जिन में हाजीपुर,सारण मुजफ्फरपुर,मधुबनी और सीतामढ़ी शामिल है.इन पांच सीटों पर प्रमुख प्रत्याशी के तौर पर रामविलास के पुत्र चिराग पासवान हाजीपुर तो  वही नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले देवेश चंद्र ठाकुर का सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से फैसला होना है .वहीं अगर बात करें मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की तो वहां पूर्व सांसद अजय निषाद जो अब राजद प्रत्याशी है और वही बात करें सारण की तो राजद के तरफ से सारण सबसे प्रमुख सीट के तौर पर माना जा रहा है क्योंकि जहां एक तरफ भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी है तो वही लालू के बेटी रोहिणी आचार्य अपने भाग्य को आजमा रही है.सारण सीट लालू परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती रही है जिसकी कमान इस लोकसभा में रोहिणी आचार्य के हाथों में है.आज सभी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मतदाता द्वारा किया जाएगा.

आज शाम 6:00 तक वोटिंग रहेगी जारी,करीब 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता हिस्सा लेंगे

बिहार के आज जिन पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें करीब 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमें से करीब 49 लाख 99 हजार 627 पुरुष मतदाताओं की संख्या होगी और महिला मतदाताओं की संख्या करीब 45 लाख 11 हजार 259 होगी वही बात करें थर्ड जेंडर की तो उनकी संख्या करीब 300 के पास होगी

9 हजार 443 मतदान केंद्र बनाए गए हैं

लोकसभा के पांचवें चरण में बिहार के 5 सीटों पर 9 हजार 443 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिस में बात करें शहरी मतदान केंद्र की तो उनकी संख्या 1241 है और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र की संख्या 8219 है

पांचवें चरण में कुल 80 प्रत्याशी बिहार में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं

लोकसभा के इस महापर्व में बिहार के 5 सीटों पर 80 प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं.जिस‌ में अगर बात की जाए पुरुष प्रत्याशी की संख्या की तो पुरुष प्रत्याशी 75 है और महिला प्रत्याशी की संख्या केवल 5  है.

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल