मुजफ्फरपुर: मामला मुजफ्फरपुर के औराई का है जहां के जुगलिया स्कूल में नियुक्त नूर मोहम्मद तिरमिजी बीपीएससी पास उर्दू शिक्षक को इश्क का बुखार ऐसा चढ़ा कि उसी गांव के रहने वाली साहिब प्रवीण से इश्क फरमाने रात के 12:00 बजे उसी के घर चले गए इश्क फरमाते हुए ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों एक कमरे में पकड़ लिया
ग्रामीणों और अभिवावकों ने पकड़ कर करा दी दोनों की शादी,लड़की के कमरे में रंगे हाथों पकड़े गए मास्टर साहब
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद की पोस्टिंग नवंबर 2023 में गांव के ही उर्दू विद्यालय में हुई थी.उसके बाद मास्टर साहब को उसी गांव की लड़की साहिब प्रवीण से इश्क हो गया.दोनों अक्सर छुप-छुप के मिला करते थे.रविवार की रात को दोनों हर बार की तरह इस बार भी छुप-छुप कर लड़की के कमरे में मिल रहे थे इसी बीच ग्रामीणों द्वारा उन लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया और दोनों के अभिभावकों की उपस्थिति में उनका निकाह मौलवी बुलाकर करवा गया.
मास्टर साहब को कोई दुख नहीं कहा बेपनाह मोहब्बत करते हैं साहिब प्रवीण से
नूर मोहम्मद ने कहा कि वह बेपनाह मोहब्बत साहिब प्रवीण से करते हैं उन्हें इस शादी से किसी प्रकार का कोई दुख नहीं है. और ना ही उन्हें जबरन शादी कराया गया है.बल्कि खुशी है कि अब हम लोग एक विवाहिक जीवन में बंध गए. मास्टर नहीं बनते तो शायद यह शादी भी संभव नहीं थी.